मैनपुरी जीत के बाद 2024 चुनाव पर अखिलेश की नजर, भाजपा को हराने की हो रही तैयारी

अशोक सिंघल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: मैनपुरी लोकसभा का उपचुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी अपनी बात रखी. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव गठबंधन का हिस्सा रहेंगे या नहीं इसपर भी उन्होंने मीडिया से बात की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक हो जाना चाहिए, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसी तरह दल साथ आएंगे.

UP Politics: अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग समय समय पर देश के जो बड़े नेता हैं, जिसमें ममता बनर्जी हैं, केसीआर, नीतीश कुमार हैं सबकों एकजुट करने का प्रयास करते रहे हैं. 2024 के पहले कोई न कोई रास्ता निकलेगा. मुझे उम्मीद है ये जो बड़े-बड़े नेता प्रयास कर रहे है सफल होगा. हम आपस में बैठकर इसका हल निकालेंगे. वहीं मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने इस चुनाव को रोकने के लिए सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन कोई भी समाजवादी विचारधारा को डिगा नहीं सका.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. विगत विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने सपा को जिताया.

यूपी समाचार: अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रशासन व पुलिस के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया, लेकिन मैनपुरी के हर वर्ग ने भारी बहुमत देकर लगभग तीन लाख वोटों से जीताया. आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. इस सीट से सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शत्रुघ्न सिंह चौहान को तीन लाख 64 हजार 666 मतों से पराजित किया था.

डिंपल ने ली सांसद पद की शपथ, सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अखिलेश रहे मौजूद

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT