अखिलेश यादव ने खेसारी के साथ मंच पर बांधा समां, छपरा में जाकर बिहार चुनाव में खेल कर आए!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने छपरा में RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के समर्थन में रैली की. उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में INDIA गठबंधन की जीत पर भरोसा जताते हुए यूपी-बिहार को जोड़ने का दावा किया.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी (सपा) के चीफ अखिलेश यादव बिहार चुनाव में भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में रविवार को अखिलेश यादव बिहार के छपरा में भोजपुरी के स्टार खेसारी यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे. खेसारी यादव को इस बार महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव ने इस सभा में कहा कि यदि बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो यह लोगों के पलायन को रोक देगी और बीजेपी को यहां से पलायन करने के लिए मजबूर कर देगी.
खेसारी लाल यादव के समर्थन में छपरा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा तब उद्धारक की भूमिका निभाई है जब राजनीति पर खतरे के बादल मंडराने लगते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार बनेगी, तो यह आम लोगों के पलायन को रोकेगी और बीजेपी को राज्य से पलायन करने के लिए मजबूर कर देगी.
यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखिए अखिलेश यादव ने क्या क्या दावे किए
उन्होंने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा और समाजवादी पार्टी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में विजयी होगी. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव की सरकार सीमा के इस पार सड़कें बनाएगी, और हम दूसरी ओर सड़कें बनाएंगे. हम यूपी और बिहार को जोड़ देंगे.'











