सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम पर अद्भुत नजारा, देखिए कैसे बाबा के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
14 जुलाई 2025 को सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब. मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा. जानें दर्शन की व्यवस्थाएं और भक्तों का उत्साह.
ADVERTISEMENT

पवित्र सावन मास के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम आस्था के जनसैलाब से सराबोर हो गया. देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए तड़के सुबह से ही कतारों में लग गए. इस दौरान पूरा धाम क्षेत्र 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा, जिसने एक अद्भुत और भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया.
मंगला आरती से हुआ सावन के पहले सोमवार का शुभारंभ
श्रावण मास के प्रथम सोमवार का शुभारंभ रातः काल में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ श्रद्धापूर्वक किया गया. आरती के बाद धाम के बाहर मैदागिन और गोदौलिया की तरफ लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया. यह नजारा बेहद मनमोहक था. फूलों की बारिश के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इस विशेष पुष्पवर्षा कार्यक्रम में वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी पवन प्रकाश पाठक और नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर सहित दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
भक्तों का उत्साह और जलाभिषेक का विशेष महत्व
आज के खास दिन बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व होता है. कतारों में घंटों इंतजार करने के बावजूद शिव भक्तों और कांवड़ियों के चेहरे पर बाबा के दर्शन की उत्सुकता साफ झलक रही थी. 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के उद्घोष से वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया था.
यह भी पढ़ें...
ये भी देखें: सावन के ब्रह्म मुहूर्त में महादेव के इन 11 नामों का जाप करके देखें
प्रशासन और मंदिर न्यास की व्यापक व्यवस्थाएं
श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. भक्तों के सुव्यवस्थित और सुगम दर्शन के लिए धाम क्षेत्र में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:
- पर्याप्त पेयजल काउंटर्स: भक्तों को गर्मी और भीड़ में पानी की कमी न हो, इसके लिए जगह-जगह पानी के काउंटर लगाए गए हैं.
- चिकित्सा हेल्प डेस्क: किसी भी आपात स्थिति या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध है.
- खोया पाया केंद्र: भीड़ में बिछड़ने वाले लोगों, खासकर बच्चों के लिए खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं.
- सुरक्षा व्यवस्था: सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास लगातार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से बाबा के दर्शन और पूजन कर सकें. यह अद्भुत नजारा और सुचारु व्यवस्थाएं सावन के पहले सोमवार को और भी खास बना रही हैं.