सावन के ब्रह्म मुहूर्त में महादेव के इन 11 नामों का जाप करके देखें

11 july 2025

सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

शिवपुराण के अनुसार, सुबह उठते ही शिव का स्मरण करने से जीवन की सभी समस्याएं और कष्ट दूर हो सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के प्रत्येक दिन या खास तौर पर पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4 से 5:30 बजे) में शिव के 11 नामों का जाप करने से मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

भगवान शिव के वो 11 शक्तिशाली नाम हैं पिनाकी, कपाली, भीम, शंभू, चंड, पिंगल, विलोहित, भव, विरुपाक्ष, शास्ता और अर्पिनर्बुध्य.

इन नामों का जाप भक्ति और दोनों हाथ जोड़कर करने से विशेष आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं।  शिवपुराण में इन 11 नामों के जाप को अत्यंत प्रभावी और शुभकारी बताया गया है.

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शिव का ध्यान करते हुए इन मंत्रों का उच्चारण करने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, शिव का स्मरण करते हुए हथेलियों को देखकर अन्य शिव मंत्रों, गायत्री मंत्र, और 'ऊं' का जाप भी किया जा सकता है.