लेटेस्ट न्यूज़

सफाईकर्मियों के खाते में 16 से 20 हजार, 5 लाख के इलाज वाला आयुष्मान कार्ड... सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

रोशन जायसवाल

उत्तर प्रदेश के सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में 16000 रुपए से लेकर ₹20000 प्रति माह पहुंच जाएगा. सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा. इसकी मदद से वह अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे.

ADVERTISEMENT

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में 16000 रुपए से लेकर ₹20000 प्रति माह पहुंच जाएगा. सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा. इसकी मदद से वह अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह के दौरान मंच से इस बात का ऐलान किया है. 

सीएम ने इस दौरान कहा कि आने वाली दीपावली तभी सार्थक है जब गरीब लोगों के घरों में मिठाई पहुंचे और उनके अंधेरे घरों में दीपक की रोशनी जगमगाए. सीएम योगी आदित्यनाथ कि इस घोषणा से मौजूद सभी सफाईकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से सफाई कर्मियों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियो की बारिश कर उन्हें सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में किया गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'इस बार दीपावली पर पूरे प्रदेश भर के सफाईकर्मियों को मिष्ठान जरूर मिलना चाहिए. हर गरीब के घर में दीपक जलना चाहिए और उसे मिष्ठान का स्वाद भी मिलना चाहिए. तभी दीपावली सार्थक होगी. यही समाज की समरसता है और हमारा काम जोड़ना है. क्योंकि तोड़ने के लिए पहले से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है.' 

यह भी पढ़ें...

सीएम ने जोर देकर कहा कि सीधे खाते में पैसे जाने से अब कोई सफाईकर्मियों शोषण नहीं कर पाएगा. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनने से उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर भी चिंतित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी मदद से उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. 

सीएम ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी भी पोस्ट की है. सीएम ने इस पोस्ट में लिखा है, 'स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छता के आधार हैं. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों को आज वाराणसी में सम्मानित किया. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'स्वच्छ काशी' के विजन को बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया गया है. सभी स्वच्छता मित्रों को हार्दिक बधाई.'


 

    follow whatsapp