कुत्ते ने काटा तो मासूम ने घर पर नहीं बताया, गाजियाबाद में पिता की गोद में तड़प कर हुई मौत

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको परेशान करके रख दिया. दरअसल, गाजियाबाद स्थित विजयनगर की चरण सिंह कॉलोनी में कुत्ते के काटने के करीब एक से डेढ़ महीने बाद 14 वर्षीय शाहवेज नामक किशोर की मौत हो गई. बता दें कि सोमवार रात किशोर ने एंबुलेंस में ही अपने पिता की गोद में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुत्ते के काटने के बाद शाहवेज ने घटना की जानकारी अपने घर पर नहीं दी थी. बाद में रेबीज नामक बीमारी ने विकराल रूप लिया, जो मासूम की मौत का कारण बन गया. इस मामले में पुलिस ने अब उस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसके कुत्ते ने शाहवेज को काटा था.

हवा-पानी से डरने लगा था शाहवेज

करीब 5 दिन पहले बच्चे में रेबीज के लक्षण नजर आने लगे. बच्चा हवा-पानी से डरने लगा और अंधेरे में रहना पसंद करने लगा. वह बेहद डरने-घबराने लगा और तेज आवाज निकालने लगा. इसके बाद बच्चे को डॉक्टर को दिखाया गया. बच्चे में कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी रेबीज के लक्षणों की पुष्टि हुई. बच्चे में बीमारी का इंफेक्शन बढ़ गया था.

इलाज के लिए भटकता रहा परिवार

खबर है कि बच्चे का परिवार उसके इलाज के लिए 3 दिन तक एंबुलेंस में भटकता रहा. मासूम शाहवेज के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार बच्चे को इलाज के लिए गाजियाबाद जिला एमएम अस्पताल के अलावा मेरठ और दिल्ली के जीटीबी और एम्स के साथ कई अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन उचित इलाज न मिलने से सोमवार रात उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

पिता की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम

करीब 4-5 दिन पहले बच्चे शाहवेज में रेबीज के लक्षण आए थे. सोमवार शाम बच्चे का परिवार उसको बुलंदशहर में एक वैद्य के यहां दिखाने गया था, जहां से लौटते समय मासूम नाबालिक बच्चे शाहवेज की देर रात मौत हो गई. मासूम बच्चे ने अपने पिता की गोद में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. बच्चे के परिवार के अनुसार शाहवेज को करीब एक-डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने काट लिया था. आरोप है कि चरण सिंह कॉलोनी में ही एक महिला कुत्तों को पालती है और स्ट्रीट डॉग को फीड कराने का काम भी करती है. 5-6 कुत्ते वहां रहते हैं और कुछ कुत्ते लोगों को भी काट चुके हैं. आरोप है कि उसी महिला के कुत्ते द्वारा शाहवेज को काटा गया.

पुलिस ने ये बताया

बच्चे की दुखद मौत की घटना को लेकर एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि ‘दिनांक 05.09.2023 को थाना विजयनगर पर सूचना प्राप्त हुई, जिसमें यह बताया गया था कि एक 14 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि ‘घटना का संज्ञान लेते हुए जानकारी की गई तो यह प्रकाश में आया कि करीब 2 माह पहले बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था जो बात उसने परिजनों से छिपाई थी. उसको इलाज न मिलने के कारण इन्फेक्शन हो गया और रेबिज के लक्षण दिखने लगे. परिजनों द्वारा बच्चे का इलाज कराया तो उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई. परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार थाना विजयनगर पर केस दर्ज किया गया है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

नगर निगम ने दिया आरोपी महिला को नोटिस

इस मामले नगर निगम द्वारा कुत्ते को पालने वाली आरोपी महिला को नोटिस दिया गया है. इस नोटिस में लिखा है कि नगर निगम क्षेत्र में कुत्ते पालने के लिए कुत्ते का वेक्सिनेशन और नगर निगम में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. नोटिस जारी होने के तीन दिन के अंदर इसकी जानकारी नगर निगम को उपलब्ध कराई जाए, नहीं तो 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT