बंगाल में बन रही बाबरी मस्जिद को लेकर ओपी राजभर ने ये क्या कह दिया! SIR को लेकर सपा को घेरा
UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बहराइच में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने SIR को लेकर अपनी बात रखी और सपा पर तंज कसा. इसी के साथ उन्होंने बंगाल में बन रही कथित बाबरी मस्जिद को लेकर भी अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT

UP News: सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पश्चिम बंगाल में बन रही कथित बाबरी मस्जिद को लेकर अपनी बात रखी है. बहराइच में पार्टी कार्यक्रम से आए ओपी राजभर से पश्चिम बंगाल में बन रही बाबरी मस्जिद को लेकर सवाल किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा, ममता दीदी ने उस नेता (हुमायूं कबीर) को पार्टी से निकाल भी दिया है. मगर वह नेता अपनी राजनीतिक कर रहे हैं. वह कोई बाबरी मस्जिद नहीं बना रहे हैं. वह सिर्फ सियासत कर रहे हैं.
इस दौरान ओपी राजभर ने SIR को लेकर विपक्ष पर भी तंज कसा. ओपी राजभर ने कहा, SIR में कोई दिक्कत नहीं हैं. विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. मगर उनके लोग बूथ लगाकर फॉर्म भर रहे हैं. सारे लोग लगे हुए हैं. ओपी राजभर ने कहा, ममता बनर्जी और सपा इसको लेकर हल्ला कर रहे हैं. मगर उनके लोग फॉर्म भर रहे हैं. इनके लोग लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान ओपी राजभर ने ये भी कहा कि यूपी की 25 करोड़ जनसंख्या में अगर किसी को फॉर्म भरने में दिक्कत है तो वह मुझे बताएं. मैं उनका फॉर्म सही करवा दूंगा. विपक्ष सिर्फ चिल्ला रहा है. मगर इनके लोग फॉर्म भरवाने में लगे हुए हैं.
आज प्रदेश में दंगे-कर्फ्यू बंद- ओपी राजभर
ओपी राजभर ने कहा, आज प्रदेश में दंगे और कर्फ्यू लगना बंद है. आज प्रदेश में कानून और पुलिस का राज है. अगर कही कोई घटना होती भी है तो पुलिस कार्रवाई करती है. जब कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार थी, तो प्रदेश में दंगे भी होते थे और कर्फ्यू भी लगते थे. मगर भाजपा-एनडीए सरकार में आज ये सब बंद है.











