प्रयागराज: अटाला में उपद्रवियों से निपटने में पुलिस के खर्च हुए 54 लाख, अब वसूली की तैयारी
प्रयागराज में पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में हुए बवाल के चलते पुलिस के 54 लाख रुपये खर्च हो गए. इस…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में हुए बवाल के चलते पुलिस के 54 लाख रुपये खर्च हो गए. इस राशि को पुलिस उन बवालियों से ही वसूलने की तैयारी कर रही है, जो उपद्रवी गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने इस राशि की वसूली के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है.









