Point Blank: सहारनपुर में बदहाल सड़कों की वजह से 3 परिवार की बेटियों शादी में आ रहीं ये दिक्कतें
सहारनपुर के कुंडा कला गांव में टूटी सड़क तीन परिवारों के लिए मुसीबत बनी हुई है. शादी की सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन खराब सड़क बारात के स्वागत में सबसे बड़ी बाधा बन रही है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह क्षेत्र के कुंडा कला गांव में रहने वाले तीन परिवार इन दिनों खासे परेशान हैं. वजह है गांव की बदहाल सड़क जो इन परिवारों की बेटियों की शादी की तैयारियों पर पानी फेर रही है.
गांव की यह मुख्य सड़क टूटी-फूटी और कीचड़ से भरी है, जिससे 17, 20 और 22 फरवरी को बारात के आगमन को लेकर चिंता बढ़ गई है. परिवारों ने शादी की सजावट से लेकर मेहमानों की व्यवस्था तक हर चीज की तैयारी कर ली है. लेकिन यह खराब सड़क उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है. इस इलाके में रहने वाले फरमान की बेटी की शादी 20 फरवरी को होनी है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सड़क की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरी खबर जानने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.