RailOne ऐप से अब बुक करें अनारक्षित ट्रेन टिकट भी, डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
भारतीय रेलवे ने RailOne मोबाइल ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए 3% छूट और R-Wallet से 3% कैशबैक की सुविधा शुरू की है. ऐप में आरक्षित/अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव और पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ADVERTISEMENT

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे लगातार अपने रेल नेटवर्क और सेवाओं में सुधार कर रहा है ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा और आराम मिल सके. इसी दिशा में अब रेलवे ने डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. रेलवे प्रशासन ने रेलवन (RailOne) मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 3% की छूट देने का निर्णय लिया है. यह खास सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक उपलब्ध रहेगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों को डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए प्रोत्सहित करेगा और नकद लेन-देन में कमी लाएगा. डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है.









