सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने से पहले अब करना होगा ये काम, झांसी के व्यापारियों ने चोरी से बचने के लिए खोज निकाला नया तरीका
झांसी के सीपी सराफा बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर सराफा व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है. अब ज्वेलरी खरीदने के लिए ग्राहकों को दुकान के अंदर चेहरा खोलना अनिवार्य होगा. यूपी Tak की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों, ग्राहकों और व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय सोनी से बातचीत कर इस फैसले के पीछे की वजह और लोगों की प्रतिक्रिया जानी.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: सोने-चांदी की चमक के पीछे अब खतरे की परछाईं भी साफ दिखने लगी है. जैसे-जैसे कीमती गहनों के दाम आसमान छू रहे हैं, वैसे-वैसे सराफा बाजारों में चोरी और संदिग्ध गतविधियों का डर भी बढ़ता जा रहा है. इसी बढ़ते खतरे के बीच झांसी के सीपी सराफा बाजार के व्यापारियों ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है. बता दें कि अब यहां ज्वेलरी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को दुकान के अंदर चेहरा खोलकर ही खरीदारी करनी होगी. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सराफा व्यापारियों ने यह नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत बाजार की हर दुकान पर साफ-साफ चेतावनी वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है कि ग्राहकों से अनुरोध है कि कृपया दुकान के अंदर चेहरा खुला रखकर खरीददारी करें. इन पोस्टरों पर सीपरी थाना प्रभारी की मुहर के साथ-साथ सीपी सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष की भी मुहर लगी हुई है. इसी सबके बीच यूपी Tak की टीम ने झांसी पहुंचकर इस मुद्दे पर बात चीत की.









