बुलडोजर एक्शन से पहले ही आधी रात को हथौड़े से तोड़ ढहा दी गई मदीना मस्जिद, संभल में मुस्लिम समुदाय ने लिया चौंकाने वाला फैसला
संभल जिले के सलेमपुर सालार गांव में प्रशासन की सख्ती से पहले ही मस्जिद कमेटी ने 439 वर्ग मीटर में बनी अवैध मदीना मस्जिद को आधी रात में खुद ढहा दिया. 2018 से चल रहे कानूनी विवाद के बाद प्रशासन 4 जनवरी को बुलडोजर कार्रवाई करने वाला था.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई से जुड़ी खबर सामने आई है। सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में 4 जनवरी 2026 को जिस अवैध मस्जिद पर प्रशासन को बुलडोजर चलाना था, वह उससे पहले ही ढहा दी गई है. प्रशासन की सख्ती और भारी कार्रवाई की आशंका के चलते मस्जिद कमेटी के लोगों ने खुद ही आधी रात के बाद मस्जिद को गिराना शुरू कर दिया. सुबह होने तक 439 वर्ग मीटर में बनी मदीना मस्जिद पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी थी.









