प्रयागराज के माघ मेला में साधुओं के भेष में ये काम कर रहे थे 2 शख्स! इनके पास से मिलीं ये सारी चीजें
प्रयागराज माघ मेले में पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पुलिस ने साधुओं का फर्जी भेष बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की है.
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में संगम की रेती पर आस्था का सबसे बड़ा समागम माघ मेला शुरू हो चुका है. शनिवार को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. लेकिन इसी भक्तिमय माहौल के बीच कुछ ऐसे चेहरे भी सक्रिय थे जो धर्म की आड़ में ठगी का जाल बुन रहे थे. संगम तट पर पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा है. ये दोनों आरोपी साधुओं का फर्जी भेष बनाकर श्रद्धालुओं को शिकार बना रहे थे.









