लेटेस्ट न्यूज़

मिर्जापुर की जामा मस्जिद में रात 2 बजे लगा दी गई आग! जिसने की ये घटिया हरकत सभी के नाम पता चले

सुरेश कुमार सिंह

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रात 2 बजे अचानक मस्जिद में आग लगी. इस घटना से हड़कंप मच गया. दरअसल ये आग लगाई गई थी. घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फैल गया. जब मिर्जापुर पुलिस ने मामले की जांच की तो उन सभी को पकड़ लिया गया, जिन्होंने ये हरकत की थी.

ADVERTISEMENT

Mirzapur, Mirzapur News, Mirzapur Viral Video, Mirzapur Mosque Fire, Mirzapur Jama Masjid Fire, Mosque Fire, UP News, UP Viral News, मिर्जापुर, मिर्जापुर न्यूज, मिर्जापुर वायरल वीडियो, मिर्जापुर मस्जिद में आग
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित जामा मस्जिद में रात के समय आग लगा दी गई. इसकी चपेट में मस्जिद का गेट भी आ गया. इसी के साथ मस्जिद के गेट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया.

अब मिर्जापुर पुलिस ने उन सभी को पकड़ लिया है, जिन्होंने मस्जिद में आग लगाई थी. बता दें कि ये सभी मस्जिद में आग लगाकर मौके से भाग गए थे. मगर पुलिस ने जांच के बाद इन सभी को दबोच लिया है.

ये भी पढ़ें: गले लगाया फिर माथा चूमा...बाथरूम में मिली थी शादीशुदा शिवानी, खोजी कुत्ते जब विनय के घर पहुंचे तो दहलाने वाली बात पता चली

यह भी पढ़ें...

मस्जिद में लगी आग का वीडियो नीचे देखिए 

पहले जानिए क्यों की इस तरह की हरकत?

ये पूरा मामला मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के मोची टोला स्थित जामा मस्जिद से सामने आया है. यहां रात 2 बजे करीब अचानक मस्जिद से आग की लपटे उठना शुरू हो गई. ये देख मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

ये आग की चपेट में मस्जिद के मुख्य भवन का गेट, लकड़ी के दरवाजे, मस्जिद की दरियां चपेट में आ गईं और मस्जिद में रखे लाखों का समान जलकर राख हो गया. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों को जेल भेजा है.

जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में इन युवकों ने मस्जिद में आग लगाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए. इन सभी के चक्कर में क्षेत्र में तनाव भी फैल गया. मगर पुलिस ने फौरन मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए हालातों को काबू में किया.

पुलिस ने इन युवकों को किया गिरफ्तार

कोतवाल विजय शंकर सिंह के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने रंजीत सेठ, रोहित गुप्ता, गणेश, प्रिंस मौर्य और रोशन को गिरफ्तार किया है. सभी को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है. इन सभी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि ये सभी शराब के नशे में थे.

इस पूरे मामले को लेकर मनीष कुमार मिश्रा (ASP मिर्जापुर) ने बताया, शराब के नशे में ये घटना हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp