गले लगाया फिर माथा चूमा...बाथरूम में मिली थी शादीशुदा शिवानी, खोजी कुत्ते जब विनय के घर पहुंचे तो दहलाने वाली बात पता चली
UP News: 23 नवंबर की रात गोरखपुर की शिवानी का शव, उसके घर के बाथरूम में पड़ा मिला था. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. शादीशुदा शिवानी को उसके घर के पास रहने वाले विनय ने ही मारा था. जानिए ये सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: 23 नवंबर की देर रात गोरखपुर के रसूलपुर गांव में शादी कार्यक्रम चल रहा था. शादी में दूल्हे की चचेरी बहन शिवानी निषाद भी आई हुई थी. उसकी शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. जयमाला के बाद अचानक शिवानी गायब हो गई. उसकी मां के सामने जब काफी देर तक बेटी नहीं आई तो वह उसे खोजने लगी. शादी कार्यक्रम से उसका घर 200 मीटर की दूरी पर ही था. ऐसे में मां बेटी को खोजने के लिए घर चली गई.
मां को शिवानी घर पर भी नहीं मिली. तभी उसकी नजर बाथरूम पर गई और जैसे ही मां ने बाथरूम खोलकर देखा तो वहां शिवानी खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसकी उंगली भी कटी हुई थी. पूरे फर्श पर खून ही खून था.
इस हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर शिवानी को उसके घर के ही बाथरूम में किसने मार दिया? आखिर उस रात बाथरूम में शिवानी के साथ क्या हुआ? जिस तरह से गला रेतकर शिवानी का कत्ल किया गया था, उसने सभी को हैरान करके रख दिया था. अब गोरखपुर पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए विनय नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इसके बाद हैरान कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. बता दें कि पहले विनय ने शिवानी का माथा चूमा और फिर उसे बेरहमी से मार डाला.
यह भी पढ़ें...
शिवानी के साथ क्या हुआ?
बाथरूम का गेट जैसे ही उसकी मां ने खोला. सबसे पहले शिवानी का हाथ दिखा और फिर उसकी बॉडी दिखी. उसकी शादी 9 मई के दिन देवरिया के भीम निषाद से हुई थी. पति की मौत के बाद मां ने बड़ी मुश्किल से 3 बेटियों और 1 बेटे को पाला था, जिसमें से एक शिवानी भी थी. 23 नवंबर की रात पूरे शादी समारोह में शिवानी दिखी. मगर जयमाला के बाद वह गायब हो गई.
ये भी पढ़ें: घर की छत से सुहेल की बारात देख रही 19 साल की अक्सा की हो गई दर्दनाक मौत फिर हुआ दूल्हा फरार! सनसनीखेज वारदात
विनय तक पहुंच गई पुलिस
मौके पर फौरन पुलिस टीम पहुंची. शादी के वीडियो भी खंगाले गए. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम भी बुला ली गई. शादी कार्यक्रम के वीडियो में दिखा की गांव का ही विनय शिवानी के पास खड़ा था. मगर कुछ ही देर बाद दोनों शादी से गायब हो गए. फिर दोनों कैमरे में नहीं दिखे. इस दौरान पुलिस के खोजी कुत्ते भी विनय के घर तक पहुंच गए. ये देख विनय पूरी तरह से पुलिस के शक के घेर में आ गया. उसके फोन रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि शिवानी और विनय आपस में बात कर रहे थे. घटना वाली रात भी दोनों संपर्क में थे.

विनय ही निकला हत्यारा
पुलिस ने विनय को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. मगर विनय ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया. वह पुलिस के सामने ये ही कहता रहा कि वह शिवानी से बहुत प्यार करता था. वह उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. इस दौरान ये तो साफ हो गया था कि विनय शिवानी से प्यार करता था. इस दौरान पुलिस ने उससे सख्त पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस की सख्ती के आगे विनय आखिर में टूट गया और उसने उस रात की सारी कहानी बता दी.
3 साल से शिवानी के साथ रिश्ते में था विनय
पुलिस पूछताछ में विनय ने बताया, पिछले 3 सालों से वह शिवानी के साथ संबंधों में था. मगर शादी के बाद भी शिवानी उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. वह बार-बार उससे शादी करने के लिए कहती थी. उसने उसे काफी समझाने की भी कोशिश की. मगर शिवानी उसे छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थी. वह अब अपने मायके में ही रहने की बात कर रही थी.
माथे पर चूमा-गले लगाया और रेत दी गर्दन
घटना वाली रात को लेकर विनय ने पुलिस पूछताछ में बताया, शादी की रात वह शिवानी को लेकर उसे उसके घर चला गया और दोनों बाथरूम के पास मौजूद बगीचे में बैठकर बात करने लगे. इस दौरान दोनों ने करीब 4 घंटे तक बात की. तभी शिवानी ने विनय से कहा कि वह अब अपने ससुराल नहीं जाना चाहती और वह उसके साथ ही शादी करना चाहती है.

विनय के मुताबिक, उसने शिवानी को समझाने की काफी कोशिश की. मगर वह शादी की बात पर अटकी रही. इसके बाद जब शिवानी नहीं मानी तो उसने शिवानी का पहले माथा चूमा और फिर उसे गले लगाया. इसके बाद उसने फौरन हंसिया शिवानी की गर्दन पर चला दिया और उसका गला रेत दिया. इस दौरान शिवानी ने तड़पते हुए हंसिया पकड़ लिया, जिसे छुड़ाने के लिए विनय ने जबरदस्ती की, जिससे शिवानी और विनय, दोनों की ही उंगली कट गई. विनय ने पूछताछ में बताया कि जब तक शिवानी तड़प-तड़प कर मर नहीं गई, वह वहीं बैठा रहा और उसे मरते हुए देखता रहा.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी नॉर्थ) ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया, मामले के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था. फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम और सर्विलांस टीम की मदद से मामले का खुलासा हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.











