चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मर गए 4 लोग, भीषण हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन ने रौंद दिया सबको
यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है.यहां प्लेटफॉर्म बदलने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार यात्रियों की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है.यहां प्लेटफॉर्म बदलने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार यात्रियों की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण दुर्घटना के कारण स्टेशन पर भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अभी तक मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है.
प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरने के बाद हुआ हादसा
सामने आई जानकारी के अनुसार, यह घटना चुनार रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई जब यात्रियों का एक ग्रुप रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. बताया जा रहा है कि ये यात्री चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे थे. यात्रियों ने स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय जल्दबाजी में सीधे रेलवे ट्रैक पार करना शुरू कर दिया. इसी दौरान ट्रैक पर अचानक एक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से कम से कम 4 यात्री कट गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें और ट्रैक पार करने से बचें.
रायपुर में कल हुआ भीषण हादसा
बता दें कि कल यानी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. शाम लगभग 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गई.इस टक्कर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों का इलाज जारी है. बिलासपुर ट्रेन हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety) करेगी. अधिकारी हादसे के कारणों की विस्तार से जांच करेंगे और यह पता लगाएंगे कि MEMU ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर कैसे हुई. साथ ही, भविष्य मेंइस करह के हादसे दोबारा न हों, इसके लिए जरूरी सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की जाएगी.











