नौकरों ने घर में 5 साल बंद कर 27 साल की रश्मि राठौर को बनाया जिंदा कंकाल, न्यूड मिली थी, अब ऐसा हाल
UP News: रश्मि राठौर को जब उनके परिजनों ने देखा था तो वह एक अंधेरे कमरे में थीं. वह न्यूड थी और शरीर के ऊपर कंबल था. शरीर पर मांस गायब था और रश्मि जिंदा कंकाल लग रही थीं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: महोबा में रश्मि राठौर नाम की युवती को उसके ही घर पर पिछले 5 सालों से बंधक बना कर रखा गया था. ये काम घर के नौकर पति-पत्नी रामप्रकाश और रामदेवी ने किया था. जब 29 दिसंबर के दिन रश्मि के पिता, रेलवे से रिटायर्ड अधिकारी ओमप्रकाश राठौर की मौत हुई, तब उनके परिजन उनके घर में दाखिल हुए तो वहां का हाल देख हैरान रह गए थे. ओमप्रकाश का शव भी काफी कमजोर हालत में था. इस दौरान परिजनों ने उनकी 27 साल की मानसिक विक्षिप्त बेटी रश्मि को घर के नीचे बने अंधेरे कमरे से बरामद किया था. बता दें कि 27 साल की रश्मि जिंदा कंकाल बन गई थी और वह न्यूड हालत में अंधेरे कमरे में थी.









