रात 1.30 बजे पलटे हुए ऑटो के पास खून से सनी पड़ी थी... झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी के साथ क्या हुआ?
UP News: झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी रात 9.30 बजे घर से ऑटो लेकर निकली थीं. मगर रात 1.30 बजे वह जिस हाल में मिली, उसे देख पुलिस भी चौंक गईं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: झांसी में 40 साल की अनीता चौधरी शहर की पहली महिला ऑटो ड्राइवर थीं. वह ऑटो चलाकर अपने परिवार की आर्थिक तौर पर मदद कर रही थीं और समाज में एक बड़ा संदेश भी दे रही थीं. मगर अब अनीता का शव खून से लथपथ हालत में मिला है. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. अनीता के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. हत्या से पहले लूट को भी अंजाम दिया गया है. बता दें कि अनीता रात के समय ऑटो चलाती थीं. परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन अनीता रात 9.30 बजे ऑटो लेकर घर से निकली थीं. मगर रात 1.30 बजे उन्हें उनकी मौत की जानकारी मिली.









