टुकड़ों में मिला था फैसल... बागपत की महिला गैंगस्टर रिहाना अरेस्ट हुई तो ये खौफनाक साजिश पता चली
बागपत पुलिस ने फरवरी 2025 के फैसल हत्याकांड में शामिल फरार महिला गैंगस्टर रिहाना और पुरुष गैंगस्टर इनाम को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हत्या में नींद की गोलियां, गोली और शव को तीन टुकड़ों में काटकर हिंडन नदी में फेंकने जैसी जघन्य वारदात शामिल थी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत में फरवरी 2025 में फैसल हत्याकांड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. अब लगभग एक साल बाद बागपत पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल महिला गैंगस्टर रिहाना को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रिहाना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक नौजवान की हत्या कर उसे तीन टुकड़ों में काटने जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पुरुष गैंगस्टर इनाम को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.









