पत्नी इश्क के हाथों मजबूर हुई और 41 साल का पति विमलेश मारा गया! ये कांड रूह कंपा देगा
22 दिसंबर की सुबह 41 वर्षीय विमलेश का शव टिकूर गांव के पास झाड़ियों में पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या में विमलेश की पत्नी, उसका प्रेमी अजय और साढ़ू अवधेश शामिल थे.
ADVERTISEMENT

1/8
उन्नाव में विपिनेश उर्फ विमलेश की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उन्नाव के कुशुम्भी गांव के रहने वाले 41 वर्षीय विमलेश 21 दिसंबर की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे. परिजनों को देर रात तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली और उनका फोन भी बंद था, जिसके बाद उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई.

2/8
22 दिसंबर की सुबह टिकूर गांव के पास झाड़ियों में विमलेश का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पोस्टमार्टम में पता चला कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी.

3/8
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और संपर्कों की जांच शुरू की और मृतक के साढ़ू अवधेश तक पहुंची.इसके बाद अवधेश को गिरफ्तार किया गया, जिससे मामले की तह खुलने लगी.

4/8
पूछताछ में अवधेश ने कबूल किया कि हत्या में विमलेश की पत्नी और उसके पुराने प्रेमी अजय कुमार का भी हाथ है. पत्नी शादी से पहले अजय के प्यार में थी और शादी के बाद भी वह उससे संपर्क में थी.

5/8
बता दें कि अजय मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है. उसने पत्नी को पाने के लिए अवधेश और उसके अन्य साथी विशाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी.

6/8
योजना के तहत सभी ने शराब पी और नशे की हालत में विमलेश का गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को टिकूर गांव की झाड़ियों में फेंक दिया गया. इसके अलावा विमलेश का अंगौछा, आईडी कार्ड और साइकिल शहर में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई.

7/8
मुख्य आरोपी अजय अभी फरार है. जबकि साढ़ू अवधेश और विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत है.

8/8
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट गला घोंटकर हत्या की पुष्टि करती है. जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के पीछे पत्नी और उसके प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग और उससे जुड़ी साजिश थी.









