जूट का बोरा पहने-पहने ठंड में भूखे पेट मर गए अमेठी के अमर बहादुर यादव! अफसर बोलीं- मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं
अमेठी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भीषण ठंड और भूख की वजह से अमर बहादुर यादव नामक युवक की मौत हो गई. 21वीं सदी में गरीबी का आलम यह था कि युवक तीन दिनों से भूखा था और ठंड से बचने के लिए उसने ऊनी कपड़ों के बजाय जूट का बोरा ओढ़ रखा था.
ADVERTISEMENT

Amar bahadur yadav
हाड़-मांस कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए एक आम इंसान क्या करता है? गर्म ऊनी कपड़े पहनता है, अलाव का सहारा लेता और घर मे दुबक कर सोता है. लेकिन 21वीं सदी में भी ये आम सी लगने वाली चीजें जब किसी के लिए कीमती हो जाएं तो इसकी कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन अमेठी के रहने वाले अमर बहादुर यादव के लिए शायद इन आम जरूरतों को पूरा कर पाना बहुत मुश्किल था. तभी वह बीते तीन दिनों से खाली पेट जूट का बोरा पहनकर दिन काट रहे थे. लेकिन इस भीषण सर्दी के आगे वह अपनी जिंदगी की जंग गवां बैठे. अमर बहादुर यादव की मौत ने अपने पीछे कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरह जहां सरकारें बड़े-बड़े दावें करती हैं. वहीं दूसरी तरह इस तरह की खबर का सामने आना अपने आप में हैरान करने वाला है.









