अलीगढ़ के SSP नीरज जादौन ने बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों के लिए कर दिया गजब का काम! हो रहे खूब चर्चे
अलीगढ़ में एसएसपी नीरज जादौन ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के 58 बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट समाप्त करने का बड़ा और मानवीय निर्णय लिया. दशकों से अपराध मुक्त इन वृद्धों को अब थानों में हाजिरी से मुक्ति मिली.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने कानून के साथ-साथ मानवीय संवेदना की भी मिसाल पेश की. अलीगढ़ में एसएसपी नीरज जादौन ने 70 साल से अधिक उम्र के 58 बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है. दशकों पुराने इन मामलों से मुक्त होकर वृद्धों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त किया.









