आगरा: जिस कॉलोनी में रहते हैं क्रिकेटर दीपक चाहर, उसका नाम लोगों ने क्यों रखा ‘नरकपुरी’?
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा की अवधपुरी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर का मकान है. यहां के लोगों ने अवधपुरी का नाम बदलकर…
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा की अवधपुरी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर का मकान है. यहां के लोगों ने अवधपुरी का नाम बदलकर नरक पुरी कॉलोनी रख दिया है. इतना ही नहीं अगल बगल की कॉलोनियों के नाम भी बदल दिए हैं. मसलन नाला सरोवर कॉलोनी, बदबू विहार कॉलोनी. इसकी वजह है, सरकारी विकास के तमाम दावों ने यहां पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया है और यहां के तमाम रहने वालों ने ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड अपने मकानों पर लगा दिया है. स्थानीय लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से क्षुब्ध और परेशान हैं.









