मकान मालकिन दीपशिखा को मारने वाली आकृति गुप्ता नाटक कर रही थी तभी मेड ने दिमाग लगाकर इसे पकड़ लिया
UP News: गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में किराएदार पति-पत्नी ने फ्लैट मालिक महिला को मार डाला. महिला किराया लेने फ्लैट पर आई थी. जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसने हर किसी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: यूपी के गाजियाबाद स्थित पॉश सोसाइटी ‘काइमेरा सोसाइटी’ के टावर नंबर-F के फ्लैट नंबर- 506 में जो हुआ, उसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है. यहां फ्लैट मालिक दीपशिखा शर्मा किराएदार अजय और आकृति गुप्ता से किराया लेने गईं. पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दिया जा रहा था. मगर इस दौरान अजय और आकृति ने फ्लैट मालिक दीपशिखा शर्मा की हत्या कर डाली और शव को सूटकेस में छिपा दिया.









