60 हजार का iPhone सिर्फ 6 हजार में! बांदा में ये क्या चल रहा था
बांदा में पुलिस ने अनिल और चंद्रकिशोर नाम के दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट का प्राइज डाउन करके कस्टर को लालच देकर उन्हें ठगते थे.
ADVERTISEMENT

Banda News
कहीं आप भी तो ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी का शिकार नहीं हो रहे हैं. बांदा में पुलिस ने अनिल और चंद्रकिशोर नाम के दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट का प्राइज डाउन करके कस्टर को लालच देते थे. फिर फर्जी बिल और RTO की झूठी कहानियों में फंसाकर उनसे लाखों रुपये लूट लेते थे. इस फर्जीवाड़े में ये आरोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद लेते थे. ये ठग अपनी वेबसाइट पर अंडे, ड्राई फूट्स से लेकर आईफोन बेचने का भी दावा करते थे. ऐसे में जब कोई कस्टमर कम कीमत देखकर इनकी जाल में फंस जाता था तो ये गूगूल से फोटो डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर भेजते थे.









