बरेली के फ्लैट में एक कॉलगर्ल और 5 लड़के! अंदर मिली दवाइयां फिर लड़की ने बताया बाईपास पर रात में क्या होता था
Bareilly Crime News: बरेली पुलिस का बड़ा एक्शन. बाईपास पर हुस्न का जाल बिछाकर जिस्मफरोशी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़. गोलीकांड के आरोपी सहित 6 गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT

Bareilly Sex Racket
Bareilly Crime News: रात का समय था. बरेली के महेंद्र नगर कॉलोनी की गलियों की सन्नाटा था. इस सन्नाटे में एक फ्लैट ऐसा था जहां चहल-पहल थी. किसी को खबर नहीं थी कि इस फ्लैट के अंदर क्या चल रहा था. पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थीं कि बरेली के इस इलाके में जिस्म का धंधा फल-फूल रहा है. तारीख और वक्त तय किया गया. थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने गोपनीय टीम तैयार की. पुलिस ने जब उस फ्लैट पर दस्तक दी तो अंदर से गेट लॉक था. गेट खुला, अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा और अफरा तफरी मच गई. फ्लैट में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा था. अंदर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तैयारी पहले से थी. पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी. पुलिस ने एक-एक कर सभी के कॉलर दबोच लिए. इस छापेमारी से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई.









