रात 1 बजे मिलने आई सिविल इंजीनियर प्रेमिका ममता को शादीशुदा प्रेमी संदीप यादव ने कुल्हाड़ी से काटा, हैवान क्यों बना?
UP News: बाराबंकी में गोरखपुर की सिविल इंजीनियर महिला की रात में हत्या कर दी गई थी. उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया था. अब इस मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: बाराबंकी के गांव शहाबपुर का रहने वाला संदीप यादव एक कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर था और वह मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात था. उसकी शादी हो चुकी थी. मगरगौने की रस्म नहीं हुई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात गोरखपुर की सिविल इंजीनियर ममता से हुई. 30 साल की ममता से उसकी बात होने लगी और दोनों में प्यार हो गया.









