लेटेस्ट न्यूज़

घर से महेंद्र जाटव को ले जाकर अल्ताफ, राजा और जीशान ने उसका बेदर्दी से कत्ल कर डाला, क्यों बन बैठे हैवान?

अलीम सिद्दीकी

UP News: यूपी के जालौन में महेंद्र जाटव नाम के शख्स को मार दिया गया. उसका शव मैदान पर खून से लथपथ हालत में मिला. उसके साथ जो हुआ, वह जान आप भी चौंक जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Jalaun, Jalaun news, Jalaun crime news, Jalaun crime news, Jalaun viral news, Jalaun police, up news, up crime, up crime news, जालौन, जालौन न्यूज, जालौन क्राइम, जालौन पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी में हत्या
UP News
social share
google news

UP News: जालौन के मुख्यालय उरई के बघौरा निवासी महेंद्र जाटव उर्फ बाबा की दोस्ती अल्ताफ, राजा और जीशान से थी. चारों एक साथ पार्टी करते और साथ में वक्त भी गुजारते. उस वक्त तक महेंद्र जाटव ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसके दोस्त ही उसके साथ ऐसा कांड कर डालेंगे, जिससे हड़कंप मच जाएगा और उसे दर्दनाक मौत दे दी जाएगी. इस दोस्ती में बीते मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों को चौंका दिया.

उरई के बघोरा के पास एक मैदान में एक युवक की लाश मिली. लाख खून से लथपथ थी. मृतक की पहचान 35 साल के महेंद्र जाटव के तौर पर हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि महेंद्र के सिर पर कई वार हमला किया गया था. सिर पर लगातार हमले होने से ही महेंद्र को दर्दनाक मौत मिली थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: मां बबीता और पिता श्याम को अंबेश ने आरी से 3-3 टुकड़ों में काट दिया! फिर पता चला मुस्लिम पत्नी वाला चक्कर

अल्ताफ, राजा और जीशान ने ही कर दिया कत्ल

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाली रात महेंद्र जाटव अपने दोस्त अल्ताफ, राजा और जीशान के साथ उसी मैदान में था. ये सभी वहां शराब पार्टी कर रहे थे. जांच में सामने आया कि शराब पार्टी के दौरान ही इन सभी का महेंद्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में उसकी इन तीनों से बहस हुई. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि अल्ताफ, राजा और जीशान ने अपने दोस्त महेंद्र पर ईंटों से हमला कर दिया. उन्होंने महेंद्र के सिर पर इतने वार किए कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि महेंद्र की हत्या के मामले में उसके भाई दीपक जाटव ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि महेंद्र को घर से जीशान, राजा और अल्ताफ ही ले गए थे. इसके बाद इन तीनों ने उसकी हत्या कर डाली.

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

अवधेश कुमार सिंह (सीओ कालपी) ने बताया, 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि ईंट से वार करके हत्या की गई है. कार्रवाई की जा रही है. तीसरे फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp