बहराइच SP आरएन सिंह ने कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को किया सैल्यूट, नियमों की धज्जियां उड़ने पर DGP ने किया ये काम
बहराइच पुलिस लाइन में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर मचा बवाल. अखिलेश यादव ने 'सलाम-सलाम' के खेल पर उठाए सवाल, तो डीजीपी ने एसपी से मांगा स्पष्टीकरण. खबर में आगे देखें क्या है पूरा विवाद और पुलिस की सफाई.
ADVERTISEMENT

Photo: Pundrik Goswami and SP RN Singh
बहराइच पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी दी गई. इसी बात को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले पर तीखे सवाल पूछे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यह मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा. इस पूरे प्रकरण पर अब एसपी से जवाब मांगा गया है. आमतौर पर यह सम्मान संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों या विशेष आधिकारिक अवसरों पर ही दिया जाता है. मगर एक कथावाचक को यह सम्मान दिए जाने से नियमों के उल्लंघन की बहस छिड़ गई है.









