26 साल के अनुराग द्विवेदी के पास लैंबोर्गिनी, BMW, फरारी कार और दुबई में की शादी! उन्नाव के इस लड़के के घर अब पहुंची ED
उन्नाव के 26 साल के लड़के अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. दुबई की आलीशान शादी और करोड़ों के लेनदेन के शक में 14 अफसरों की टीम ने उसके घर जाकर दस्तावेज खंगाले हैं.
ADVERTISEMENT

Photo: Anurag Dwivedi
UP News: उन्नाव के भितरेपार खजूर गांव में गुरुवार सुबह सड़कें शांत थीं. फिर एका एक सन्नाटे को चीरते हुए 6 गाड़ियों की गांव में दस्तक हुई. किसी को भनक तक नहीं थी कि गाड़ियों में ED (प्रवर्तन निदेशालय) के 14 अफसर बैठे हुए हैं. ED की टीम गांव में 26 साल के युवक घर पर छापा मारने आई थी. इस युवक का नाम अनुराग द्विवेदी है. इसकी कहानी भी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. कम उम्र में बेशुमार पैसा कमाने वाले अनुराग द्विवेदी ने बैटिंग एप और टेलीग्राम चैनलों के जरिये ऑनलइन क्रिकेट प्रिडिक्शन की ऐसी दुनिया बसा दी जहां देखते ही देखते करोड़ों का लेनदेन होने लगा.









