लेटेस्ट न्यूज़

26 साल के अनुराग द्विवेदी की करोड़ों की लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, एंडेवर, थार सब जब्त, इस लड़के की कमाई की कहानी जान लीजिए

यूपी तक

उन्नाव के 26 साल के लड़के अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. ईडी ने अनुराग की लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार जैसी 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त कर ली हैं.

ADVERTISEMENT

Photo: Anurag Dwivedi
Photo: Anurag Dwivedi
social share

UP News: महज 26 साल की उम्र में बैटिंग ऐप्स और टेलीग्राम चैनल्स के जरिए ऑनलइन क्रिकेट प्रिडिक्शन कर बेशुमार पैसे कमाने वाला उन्नाव का अनुराग द्विवेदी ED के शिकंजे में है. अनुराग के खिलाफ तो गुरवार को एक्शन हुआ, मगर इसकी कहानी यहां से शुरू नहीं हुई थी. इस कहानी की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक FIR से हुई. एफआईआर में धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध सट्टेबाजी के आरोप लगाए गए. आरोप लगाया गया कि सिलीगुड़ी के सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज टेलीग्राम चैनल और संदिग्ध बैंक अकाउंट्स के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का पैनल चला रहे थे. ED का दावा है कि अनुराग द्विवेदी इन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था.

यह भी पढ़ें...