नशे में था स्टाफ, मोबाइल पर थी नजर! मथुरा में ट्रेन कैसे चढ़ गई प्लेटफॉर्म पर? खुला राज

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mathura News: बीते मंगलवार रात मथुरा जंक्शन से ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल यहां शकूरबस्ती-मथुरा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ गई. अचानक जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ी, प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. अब ये घटना क्यों हुई? ये सामने आ गया है. 

दरअसल इस घटना के सामने आते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया था और मामले की जांच की जा रही थी. अब रेलवे अधिकारियों की जांच में जो सामने आया है, उसने रेल अधिकारियों को ही सकते में डाल दिया है. बता दें कि जांच में सामने आया है कि ट्रेन का संचालन कर रहा स्टाफ मोबाइल देखकर ट्रेन चला रहा था. इसी के साथ ट्रेन का संचालन कर रहा टेक्निकल स्टाफ भी नशे में था. ये जानकारी मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी है.

सीसीटीवी से सामने आया सच

ट्रेन संचालकों द्वारा की गई लापरवाही का सबूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने दे दिया है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि किस तरह से ट्रेन का संचालक कर रहा स्टाफ मोबाइल चला रहा है और नशे में हैं. इसी दौरान अचानक ट्रेन की स्पीड तेज होती है और वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेलवे अधिकारियों ने की सख्त कार्रवाई

बता दें कि रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद  पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें 1 लोको पायलट और 4 टेक्निकल टीम में शामिल हैं. रेलवे की तरफ से मामले की जांच अभी की जा रही है.

जांच में ये भी सामने आया है कि इन सभी ने करीब 42 प्रतिशत नशा किया हुआ था. ऐसे में इन सभी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गनीमत ये रही कि ट्रेन खाली थी. ऐसे में अगर ट्रेन यात्रियों से भरी हुई होती, तो ये काफी बड़ा हादसा हो सकता था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT