प्रयागराज में UPPSC के बाहर धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा, झड़प भी हुई... अब ऐसा है यहां माहौल
यूपी लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में कथित भ्रष्टाचार को खत्म करने और पारदर्शिता की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने अब प्रदर्शनकारियों को मौके से बलपूर्वक खदेड़ दिया है. पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई है.
ADVERTISEMENT

Prayagraaj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती परीक्षाओं में कथित भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने आज (15 दिसंबर) प्रयागराज में जोरदार प्रदर्शन किया. कई संगठनों के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर धरना दिया और UPPSC के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के इस महा आंदोलन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पहले से ही पूरी तरह अलर्ट मोड में था. लोक सेवा आयोग के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. भारी पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ के साथ ही ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही थी. इस बीच खबर मिली है कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां से बलपूर्वक खदेड़ दिया है.
धरने से हटाने के दौरान छात्रों से पुलिस की झड़प भी हुई. पुलिस ड्रोन कैमरे से भी छात्रों के इस आंदोलन की निगरानी कर रही थी. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और कई एसीपी तैनात किए गए हैं. फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
छात्रों की क्या है मांग?

छात्रों की मुख्य मांगों में भर्ती परीक्षाओं की संशोधित आंसर-की जारी करना और श्रेणीवार अभ्यर्थियों के कट-ऑफ मार्क्स सार्वजनिक करना शामिल था. 'प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच' समेत कई प्रतियोगी छात्र संगठनों ने आंदोलन समर्थन दिया है.











