लेटेस्ट न्यूज़

सलमान, फैज, शाद और सरताज घायल... लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास 2 पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, पर क्यों?

अंकित मिश्रा

Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फायरिंग हुई. एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुई इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन सगे भाई शामिल हैं. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मल्हौर में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामूली कहासुनी पहले हाथापाई में बदली और फिर देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं. फायरिंग की आवाजों से पूरा इलाका दहशत में आ गया. इस गोलीकांड में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्हौर निवासी जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार देर रात इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई में बदल गया.  दोनों पक्षों के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गई. 

तीन सगे भाईयों समेत चार लोग घायल

फायरिंग में एक पक्ष के तीन सगे भाई सलमान, फैज और शाद (पुत्र जियाउल हक) को गोली लगने की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से सरताज हुसैन गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल लोहिया संस्थान में भर्ती कराया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इलाके में फायरिंग और अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है. पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि गोली चलाने वालों की पहचान की जा सके. आरोप है कि सरताज हुसैन की तरफ से अभय सिंह, अमित राय संत अन्य लोगों ने फायरिंग की थी. 

यह भी पढ़ें...

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से कारतूस के खोखे और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है, ताकि दोबारा कोई तनाव न फैले. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने क्या कहा?

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि इस फायरिंग में दोनों पक्षों के कई लोगों की भूमिका सामने आई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभय सिंह, अमित राय समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. डीसीपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें पुलिस ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 55 साल की बेबी ने 17 साल के जीशान से की थी जबरदस्ती शादी! दोनों के रिश्ते को लेकर अब ये पता चला

    follow whatsapp