UP में असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर जल्द होगी भर्ती, दिसंबर में निकल सकता है नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है. कॉलेजों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है और अधियाचन पोर्टल तैयार होते ही दिसंबर में भर्ती विज्ञापन जारी होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लि एक बड़ा मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत डिग्री कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों से रिक्त पदों का विवरण मंगवाया है, जिसमें अब तक 950 पदों की जानकारी मिल चुकी है. यह भर्ती उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी जो दो साल पहले गठित हुआ था और अब अपनी पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.









