लखनऊ में LDA बेचेगा टॉप सुविधाओं वाले 2568 फ्लैट्स, शुरुआती कीमत जान चौंक जाएंगे! ये है लास्ट डेट
Lucknow LDA Flats Scheme: लखनऊ में LDA ने 2568 फ्लैट्स के साथ लॉन्च कीं दो बड़ी आवासीय योजनाएं. 4 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू. पूरी जानकारी यहां देखें.
ADVERTISEMENT

Lucknow LDA Flats: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक साथ दो बड़ी आवासीय योजनाएं लॉन्च कर दी हैं. अटल नगर और सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजनाओं के तहत कुल 2568 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर 4 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 के बीच ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा.
देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में 1BHK और 2BHK फ्लैट्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 9.82 लाख रुपये है. यहां 15 टावरों में कुल 2496 फ्लैट्स बनेंगे. वहीं, डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना में 72 EWS भवन 10.70 लाख में मिलेंगे. प्राइम लोकेशन पर बने इन फ्लैट्स की मांग तेज होने की उम्मीद है. डालीबाग योजना हजरतगंज चौराहा से महज 5-10 मिनट की दूरी पर है.
पंजीकरण केवल LDA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही होगा. आपको अनुमानित मूल्य का 5% (आरक्षित वर्ग के लिए 2.5%) पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा. गरीब और मध्यम आय वर्ग के लिए यह एक सुनहरा मौका है. LDA का दावा है कि निर्माण की गुणवत्ता और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें लिफ्ट, पावर बैकअप और किड्स प्ले एरिया जैसी सुविधाए शामिल हैं.