लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के स्टाफ कर्मी रवींद्र शुक्ला को लोहे की रोड से पीटा गया, किसने किया ये हमला

अंकित मिश्रा

Lucknow Crime News: लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात रवींद्र शुक्ला नामक कर्मचारी पर हमला हुआ है. आरोपियों ने शुक्ला की रोड से पिटाई की, जिसके बाद वह लहूलुहान हो गए. यहां देखें पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोप है कि नशे में धुत एक युवक ने उनकी कार को टक्कर मारी, फिर अपने बेटों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. अब आप इस खबर में आगे विस्तार से जानिए कि मामले में अबतक क्या-क्या सामने आया है?

2 अक्टूबर की है ये घटना

यह घटना 2 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र की है. पीड़ित रवींद्र शुक्ला अपनी कार से परिवार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जब रवींद्र शुक्ला ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी और भाग निकला. रवींद्र शुक्ला ने उस कार का पीछा किया और खरगापुर स्थित कौशलपुरी में उसके घर तक पहुंच गए. रवींद्र शुक्ला का आरोप है कि घर पहुंचते ही आरोपी ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में उसके दो बेटे भी बाहर आ गए और तीनों ने मिलकर रवींद्र शुक्ला से मारपीट शुरू कर दी.

लोहे की रॉड से किया वार

मामला यहीं नहीं रुका. आरोपी ड्राइवर घर के अंदर से लोहे की रॉड लेकर आया और रवींद्र शुक्ला के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में रवींद्र शुक्ला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए.

यह भी पढ़ें...

गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ और पीड़ित आरोपी के घर चले गए, जहां विवाद बढ़ गया. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित का मेडिकल भी कराया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में देवर गगन जोशी और भाभी रेखा की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, दोनों स्कूटी से कहां जा रहे थे?

    follow whatsapp