आगरा में मूर्ति विसर्जन के समय टूटा परिवारों का सहारा... नदी में डूबे 11 लोग, 5 को निकाला गया बाहर, 4 की नहीं बची जान
Agra News: दुर्गा विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबे 11 युवक. खेरागढ़ में मातम. 4 शव बरामद, 1 युवक अस्पताल में. सीएम योगी ने जताया गहरा शोक. NDRF/SDRF का रेस्क्यू जारी.
ADVERTISEMENT

आगरा में मूर्ति विसर्जन के समय छिन गई लोगों की खुशियां!
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरवुवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां उटंगन नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय कुसियापुर मौजा डुंगरवाला गांव के 11 युवक नदी में डूब गए. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर आ गए. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार हाथ में माइक लेकर सभी ग्रामीणों से सड़क पर जाने की अपील करते रहे. अपील करते समय उन्होंने नदी से एक युवक निकाले जाने की भी बात कही. रात्रि में भी नदी में डूबे युवकों को तलाशने का काम जारी रहा.









