लेटेस्ट न्यूज़

अभिषेक गुप्ता से शादी की जिद कर रही थी हिंदू महासभा की नेता शकुन पांडे? युवक की हत्या के बाद ये कहानी सामने आई

राजेश सिंघल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रहने वाले टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या का मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है. अभिषेक गुप्ता के परिजनों ने पूजा शकुन के ऊपर अभिषेक को ब्लैकमेल करके उससे शादी करने और बिजनेस में हिस्सेदारी की मांगने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

Shakun pandey and Abhishek
Shakun pandey and Abhishek
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रहने वाले टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या का मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे को मुख्य आरोपी बनाया है. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और सुपारी किलिंग का चौंकाने वाला सच सामने आया है. अभिषेक गुप्ता के परिजनों ने पूजा शकुन के ऊपर अभिषेक को ब्लैकमेल करके उससे शादी करने और बिजनेस में हिस्सेदारी की मांगने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने शकुन पांडे पर लगाए आरोप

अभिषेक के परिजनों के मुताबिक, पूजा शकुन पांडे मूल रूप से कचौरा गांव की रहने वाली है. लेकिन फिलहाल अलीगढ़ में रह रही थी. कई साल पहले उसने अभिषेक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अलीगढ़ में ही अपने पास रखती थी. जबकि खुद शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं. परिवार ने आरोप लगाया कि वह अभिषेक पर लगातार खुद से शादी का दबाव बनाती रही जिसकी बजह से अभिषेक की अब तक शादी नहीं हो पाई. यहां तक कि अभिषेक के छोटे भाई की शादी भी हो गई. अभिषेक के परिजनों ने बताया है कि पूजा शकुन पांडे गांव के रिश्ते में उसकी बुआ लगती थी. इसके बावजूद उसने अभिषेक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. परिजनों का दावा है कि पूजा शकुन के पास अभिषेक की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थीं जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी.

आरोप है ये भी है कि ब्लैकमेलिंग सिर्फ शादी तक सीमित नहीं थी. पूजा शकुन पांडे अभिषेक पर अपनी टीवीएस एजेंसी में फ्री में पार्टनरशिप देने का दबाव भी बना रही थी. जब अभिषेक को उसके इरादों का पता चला तो उसने उससे दूरी बना ली और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. यह बात पूजा को नागवार गुजरी. परिजनों ने बताया कि पूजा शकुन पहले भी अभिषेक को धमकी देती थी कि 'अगर तू मेरा नहीं हुआ तो मैं तुझे किसी और का नहीं होने दूंगी.' इस धमकी को अंजाम देते हुए पूजा और उसके पति अशोक पांडे ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अभिषेक की हत्या करवा दी.

यह भी पढ़ें...

अभिषेक की हत्या के बाद से गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूजा शकुन के नाम पर गांव में एक मकान है जिसे 'श्रीराम भवन' कहा जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूजा शकुन के इस घर में अनैतिक गतिविधियां होती थीं. अब ग्रामीण न केवल सभी आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उस मकान पर बुलडोजर चलवाने की भी अपील कर रहे हैं. पुलिस अब इस हत्याकांड की आगे की जांच कर रही है जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की पूरी कहानी

आपको बता दें कि अभिषेक गुप्ता अलीगढ़ के एक युवा कारोबारी थे. अभिषेक खैर इलाके में टीवीएस शोरूम चलाते थे और लोकल स्तर पर उनकी अच्छी जान-पहचान थी. 26 सितंबर की शाम अभिषेक गुप्ता अपने पिता और चचेरे भाई के साथ बस पकड़ने खेरेश्वर चौराहे पहुंचे थे. तभी भीड़भाड़ के बीच बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी. इस गोलीकांड में उनकी मौत हो गई. हत्या के तुरंत बाद उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि लंबे समय से उनकी और पांडे दंपति की बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: आगरा में मूर्ति विसर्जन के समय टूटा परिवारों का सहारा... नदी में डूबे 11 लोग, 5 को निकाला गया बाहर, 4 की नहीं बची जान

    follow whatsapp