यूपी में 100 दिन का खास इंटेसिव अभियान चलाने जा रही योगी सरकार, खोजे जाएंगे टीबी के मरीज
उत्तर प्रदेश सरकार फरवरी से 100 दिनों का विशेष सघन टीबी रोगी खोज अभियान शुरू कर रही है, जिसका उद्देश्य प्रदेश को तपेदिक मुक्त बनाना है. इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से टीबी मरीजों की पहचान, समय पर जांच, इलाज, जागरूकता और पुनर्वास पर विशेष जोर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश को तपेदिक (टीबी) मुक्त बनाने के संकल्प के साथ योगी सरकार फरवरी महीने से एक बड़ा और विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. 100 दिनों तक चलने वाले इस 'विशेष सघन टीबी रोगी खोज अभियान' के जरिए राज्य के कोने-कोने से मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा. इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इसमें सांसदों से लेकर पार्षदों तक की जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.









