लेटेस्ट न्यूज़

2-2 शादियों के बाद भी शादीशुदा प्रीति के साथ लिव-इन में रहता था रामसिंह फिर इस औरत के अवशेष संदूक बक्से में मिले!

प्रमोद कुमार गौतम

Jhansi Crime News: झांसी में रिटायर्ड रेलकर्मी की खौफनाक करतूत! लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को बक्से में जलाया. लोडर चालक की सतर्कता से खुला राज. पुलिस ने नरकंकाल के अवशेष बरामद किए, मुख्य आरोपी रामसिंह फरार. पढ़ें दिल दहला देने वाली पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

Photo Ram Singh and Priti
Photo Ram Singh and Priti
social share

UP News: झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपका सिर घुमा देगा. यह खबर रिटायर्ड रेलकर्मी रामसिंह के इर्द गिर्द घूमती है. रामसिंह ने दो-दो शादियां की थीं. मगर अभी वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका प्रीति के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. रामसिंह जिस तीसरी महिला संग इश्क में था वह पहले से शादीशुदा थी. आरोप है कि रामसिंह ने प्रेमिका की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद रामसिंह जो कुछ किया असल में वही खबर है.

यह भी पढ़ें...