लेटेस्ट न्यूज़

शादीशुदा सफाईकर्मी मंजू दोहरे को हुआ सुपरवाइजर अर्पित सोनी से इश्क, 4 बच्चों की मां की बॉडी इस हाल में मिली

प्रमोद कुमार गौतम

Jhansi News: झांसी में प्रेमी की बेवफाई से आहत चार बच्चों की मां मंजू ने कथित तौर पर लगाई फांसी. पति को तलाक देकर प्रेमी सुपरवाइजर के साथ रह रही थी मृतका. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

ADVERTISEMENT

Photo: Manju Dohre
Photo: Manju Dohre
social share

UP News: यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर की 38 साल की शादीशुदा गर्लफ्रेंड का फांसी पर लटकी बॉडी मिली. यह नजारा देख हर कोई स्तब्ध रह गया. मृतका के चार बच्चे भी हैं. वह पति को छोड़कर दो साल से अपने प्रेमी सुपरवाइजर के साथ रह रही थी. उसने प्रेमी से शादी करने के लिए कोर्ट में तलाक का केस भी कर दिया था जो दो महीने पहले मंजूर हो गया था. आरोप है कि अब सुपरवाइजर शादी करने से मुकर गया था. बच्चों और बहन ने मृतका की मौत का जिम्मेदार सुपरवाइजर को ठहराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...