UP Weather Update: यूपी में हैं 75 जिले... आज इन 50 से ज्यादा जनपदों में चेतावनी जारी
UP Weather Update: यूपी में आज रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर समेत कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज और ज्यादा तल्ख हो गया है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी के लिए ताजा बुलेटिन जारी करते हुए राज्य के 50 से अधिक जिलों को ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है. कड़ाके की ठंड के बीच अब अत्यन्त घने कोहरे का साया गहराने लगा है, जिससे विजिबिलिटी शून्य रहने की आशंका है. विभाग के अनुसार लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, और आगरा समेत प्रदेश के बड़े हिस्से में सुबह और रात के वक्त भारी कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही तराई और पश्चिमी यूपी के जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. प्रशासन ने कोहरे के चलते बढ़ते हादसों को देखते हुए लोगों को सड़कों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने और केवल जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है.









