लेटेस्ट न्यूज़

कौन थे लखनऊ के क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी जिनकी स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत?

आशीष श्रीवास्तव

अश्विनी चतुर्वेदी 1998 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. वह मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के राजे सुलतानपुर के रहने वाले थे.

ADVERTISEMENT

Lucknow News
Lucknow News
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी PAC की 35वीं बटालियन के परिसर में बने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. इस दौरान अचानक वह पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की अचानक हुई मौत ने अब ये भी सवाल खड़ा कर दिया है आखिर इस घटना की वजह क्या है? फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसपर कोई जानकारी सामने आएगी.

कौन थे इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी

अश्विनी चतुर्वेदी 1998 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. वह मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के राजे सुलतानपुर के रहने वाले थे. अश्विनी चतुर्वेदी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जो वाराणसी में रहते हैं. इंस्पेक्टर रोज सुबह 6 से 8 बजे के स्लॉट में पीएसी स्विमिंग पूल में तैराकी करते थे. कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को भी वह तय स्लॉट में तैरने आए थे. 35वीं वाहिनी पीएसी का शहीद भगत सिंह स्विमिंग पूल 20 फीट गहरा है. अश्विनी चतुर्वेदी के साथियों के मुताबिक वह अच्छे तैराक थे और स्टेट व नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके थे. कर्मचारियों को शक हुआ जब पूल रजिस्टर में अश्विनी चतुर्वेदी के आने का साइन था. लेकिन जाने का नहीं. 

इस बीच सुबह 9:30 बजे पूल बंद करते समय कर्मचारियों को उनका बैग मिला. इसके तुरंत बाद SDRF को बुलाकर पूल से उनकी डेडबॉडी निकाली गई. दोपहर 12 बजे थाना महानगर को घटना की सूचना मिली. डॉक्टरों ने हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

स्विमिंग पूल मे हुई इंस्पेक्टर की मौत के मामले में ये सामने आया है कि पिछले कुछ सालों से उन्हें ब्लड प्रेशर और हार्ट की बीमारी थी. परिजनों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि तैराकी के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक से उनकी मौत हो सकती है. अगर परिजन कोई आरोप लगाते हैं तो उसकी जांच की जाएगी. पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से होगा और उसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. 

कस्टोडियल डेथ मामले में हो चुके हैं सस्पेंड

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी को मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ के मामले में सस्पेंड किया गया था. मोहित के परिजनों ने इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी समेत तीन लोगों पर FIR दर्ज कराई थी. तभी से अश्विनी चतुर्वेदी को चार्ज नहीं मिला था. वर्तमान में वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे. लंबे समय तक NIA में तैनात रहे अश्विनी चतुर्वेदी प्रमोशन होने वाला था.

ये भी पढ़ें: बरेली में I Love Muhammad पर जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर अब क्या करने वाले हैं CM योगी? जान लीजिए

 

    follow whatsapp