कौन थे लखनऊ के क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी जिनकी स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत?
अश्विनी चतुर्वेदी 1998 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. वह मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के राजे सुलतानपुर के रहने वाले थे.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी PAC की 35वीं बटालियन के परिसर में बने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. इस दौरान अचानक वह पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की अचानक हुई मौत ने अब ये भी सवाल खड़ा कर दिया है आखिर इस घटना की वजह क्या है? फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसपर कोई जानकारी सामने आएगी.









