बरेली में I Love Muhammad पर जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर अब क्या करने वाले हैं CM योगी? जान लीजिए
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर से जुड़े विवाद को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला. I Love Muhammad के बैनर को लेकर प्रदर्शन करने और फिर लाठीचार्ज का मामला अब काफी आगे बढ़ता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर से जुड़े विवाद को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला. I Love Muhammad के बैनर को लेकर प्रदर्शन करने और फिर लाठीचार्ज का मामला अब काफी आगे बढ़ता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन टालने की घोषणा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर आ गए. पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद और मौलाना तौकीर रज़ा खान की आवास के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. इन लोगों ने प्रदर्शन के स्थगित होने पर गुस्सा जताया और बाद में पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. शुक्रवार को I Love Muhammad को लेकर हुए प्रदर्शन को लेकर अब बरेली पुलिस ऐक्शन मोड में है. बरेली पुलिस ने अबतक 10 FIR दर्ज की हैं. प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़प की हर घटना पर FIR कराई गई है. अब तक 39 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी काफी नाराज बताए जा रहे हैं.









