लेटेस्ट न्यूज़

I Love Muhammad पर सपा नेता सुमैया राणा ने भड़काऊ पोस्ट डाल की बंदूकों की बात, लखनऊ पुलिस ने ले लिया तगड़ा एक्शन

आशीष श्रीवास्तव

UP News: I Love Muhammad पर हुए विवाद को लेकर सपा नेता सुमैया राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था. अब इस पोस्ट को लेकर वह बुरी तरह से फंस गई हैं.

ADVERTISEMENT

Sumaiya Rana, Sumaiya Rana FIR, Lucknow, Lucknow news, Lucknow Police Challenge, Social Media Hate Speech, SP Leader, Love Mohammad Poster, Sumaiya Rana Threat To Police, UP Police
Sumaiya Rana FIR
social share
google news

UP News: I Love Muhammad को लेकर हुए विवाद में अब समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा फंस गई हैं. बता दें कि सपा नेता सुमैया राणा के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल सुमैया राणा ने I Love Muhammad को लेकर हुए लाठी चार्ज पर एक पोस्ट किया था. आरोप है कि इस पोस्ट में सुमैया राणा ने यूपी पुलिस को चैलेंज किया था और कहा था कि अब भीड़ नहीं सैलाब आएगा.

'खुशी-खुशी गोलियां खा लेंगे'

सुमैया राणा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, पुलिस अपनी बंदूकों के साथ तैयार रह सकती है लखनऊ में अब भीड़ नहीं बल्कि सैलाब आएगा. पोस्ट में ‘हम खुशी-खुशी गोलियां खा लेंगे, लेकिन जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे’ जैसी बाते भी लिखी हुई थी.

बता दें कि इस पोस्ट को लेकर सुमैया राणा के खिलाफ अब लखनऊ के थाना कैसरबाग में केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सुमैया राणा ने अपनी भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भड़काने और बरगलाने की कोशिश की है.

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके, मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच निरीक्षक अरुण कुमार को सौंपी गई है.

कौन है सुमैया राणा?

समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं. वह समाजवादी पार्टी की नेता हैं. बता दें कि सुमैया राणा पहले भी विवादों में रह चुकी हैं.

दरअसल वक्फ संशोधन बिल का भी सुमैया राणा ने विरोध किया था. इसको लेकर लखनऊ पुलिस की तरफ से उनको नोटिस जारी कर दिया गया था. दरअसल ये नोटिस सुमैया राणा की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए, पुलिस ने दिया था. फिलहाल सुमैया इस बार अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

    follow whatsapp