लखनऊ: नाले में गिरी कार, उसमें सवार 5 में से 4 दोस्तों की हुई मौत, CM योगी ने जताया दुख

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार नाले में गिर गई, जिसमें कुल 5 लोग सवार थे. कार नाले में गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस दौरान कार में बैठे 5 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग बीकेटी की तरफ जा रहे थे और तभी रास्ते में पड़ने वाले लहरपुर में कार बेकाबू हो गई और नाले में जा गिरी. नाले में गिरने के बाद कार सवार लोगों ने अपने आपको बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कार का दरवाजा नहीं खुला और कार नाले में धंसते चली गई. फिर पानी में डूबने और दम घुटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं पांचवा व्यक्ति जिसका नाम सत्यम पांडे बताया जा रहा है उसकी जान हादसे में बच गई. उसका इलाज लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राईवर के बेटे और उसके दोस्तों के साथ यह हादसा हुआ है. रिटायर्ड जज के ड्राईवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव हादसे में शिकार हुए. संदीप यादव के साथ निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश की भी नाले में गिरने से मौत हो गई है. वहीं, पांचवा व्यक्ति सत्यम पांडे का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

मृतकों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जो मारुति स्टीम कार छतिग्रस्त हुई, वह सरकारी नंबर की कार थी, जिसको मृतक संदीप यादव के पिता अमरनाथ ने नीलामी में खरीदी थी.

एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर संकर ने बताया, “थाना सैरपुर को सूचना मिली थी की उर्दूू-फारसी चौकी केेेे अंतर्गत लहरपुर गांव है, जहां एक नालेे में मारुति स्टीम गाड़ी गिर गई है, जिसमें 5 लोग फंसे हुए हैं. तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और 5 लोगों को गाड़ी से रेस्क्यू करतेेेेे हुए बाहर निकाला गया. इसमें संदीप यादव, अंकित श्रीवास्तव, निखिल शुक्ला और राकेश यादव को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सत्यम पांडे नामक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. बाकी गाड़ी को बरामद करके थाने भेज दिया गया है. मौके पर शांति कायम है.”

वहीं, घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है और दिगवंत आत्मा की शांति की कामना की है. साथ ही जिस व्यक्ति का इलाज चल रहा है उसके लिए जिला प्रशासन अधिकारी को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा युवक होटल की पहली मंजिल से गिरा, हुई मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT