लेटेस्ट न्यूज़

क्लास 5 और 3 की बहनों को घर में ट्यूशन पढ़ाने जाता था आयुष, उसने ऐसा क्या किया जिससे डरे कानपुर के सभी पेरेट्स? 

रंजय सिंह

Kanpur News: कानपुर का आयुष घरों में ट्यूशन पढ़ाने जाता था. मगर अब उसका ऐसा कांड सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Viral News, Kanpur Viral, Kanpur Crime, up news, up viral news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर वायरल न्यूज, कानपुर पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Kanpur (PIC-AI)
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में एक ट्यूशन टीचर की हरकत ने हंगामा मचा दिया है. ट्यूशन टीचर पर आरोप है कि वह मासूम बच्चियों को गेमिंग के बहाने अश्लील वीडियो दिखा रहा था. आरोप है कि ट्यूशन टीचर क्लास-5 और क्लास-3 की मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. उसने कहा था कि ये वीडियो पढ़ाई का हिस्सा हैं और इन वीडियो को समझने से पढ़ाई में मदद मिलती है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब मासूम की मां ने बच्ची को मोबाइल पर गंदा वीडियो देखते हुए देख लिया. जब मां ने बच्ची को डांटा तो बच्ची ने ट्यूशन टीचर की सारी बात बता दी और कहा कि सर ही कहते हैं कि ये वीडियो देखने से पढ़ाई अच्छी होती है. 

ट्यूशन टीचर की गंदी हरकत

कानपुर का रहने वाल आयुष घरों में ट्यूशन पढ़ाने जाता था. वह 2 सगी बहनों को भी घर में ट्यूशन पढ़ाने जाता था. इन दोनों बच्चियों के माता-पिता प्राइवेट जॉब करते थे. बेटियों की पढ़ाई जारी रहे, इसलिए उन्होंने आयुष नाम के ट्यूशन टीचर को रख लिया था, जो घर में आकर दोनों मासूम बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाता था. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बच्चियों की मम्मी जल्दी छुट्टी होने पर अपने घर पहुंची. अचानक उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी. उनकी मासूम बेटी मोबाइल पर वीडियो देख रही थी. जैसे ही उन्होंने मोबाइल वीडियो पर नजर डाली, वह चौंक गईं. दरअसल मासूम गंदी वीडियो देख रही थी. मां ने फौरन मासूम को डांटा और पूछा कि ये क्या देख रही हो? तो मासूम ने जवाब दिया कि ट्यूशन टीचर आयुष सर कहते हैं कि ये गेम है. इसको खेलने से पढ़ाई में मदद मिलती है और सब जल्दी-जल्दी याद रहता है.

ये भी पढ़ें: मां प्रमिला सिंह को दर्दनाक मौत देने के बाद बेटे राजा सिंह ने थाने में कानपुर पुलिस से क्या मांगा? सभी चौंके

ट्यूशन टीचर को घेरा

महिला ने फौरन अपने पति को ये बात बताई. अगले शनिवार को फिर महिला ने टीचर को कुछ किताब दिखाने के बहाने घर बुलाया. इस दौरान उन्होंने बच्चियों का सामना टीचर से करवा दिया. बच्चियों ने सारी बात बता दी. ये सुन आरोपी टीचर चुप रह गया. तभी बच्चियों के माता-पिता ने आरोपी टीचर की पिटाई कर दी.

बता दें कि माता-पिता की तरफ से इस मामले में आरोपी टीचर आयुष के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. मगर पुलिस ने खुद ही टीचर के खिलाफ 151 की कार्रवाई की है.

    follow whatsapp