लेटेस्ट न्यूज़

सुधरने का नाम नहीं लेते तो मैं... छठ से पहले नहर में गंगदी देख भड़के कानपुर MP रमेश अवस्थी, कॉल पर नगर आयुक्त को सुना दिया

सिमर चावला

Kanpur News: छठ पूजा से पहले कानपुर की नहरों में भारी गंदगी देखकर सांसद रमेश अवस्थी भड़क उठे. उन्होंने मौके से ही नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई.

ADVERTISEMENT

Kanpur MP Ramesh Awasthi
Kanpur MP Ramesh Awasthi
social share
google news

Kanpur News: छठ महापर्व से ठीक पहले कानपुर की नहरों और नदियों में जमा भीषण गंदगी ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया है. लोगों की शिकायतें मिलने पर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने बर्रा स्थित सचान चौराहे के पास नहर का निरीक्षण किया. नहर पर गंदगी के भारी ढेर देखकर सांसद भड़क उठे. उन्होंने तत्काल मौके से ही नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें अपने कार्यालय में तलब कर लिया. उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अगर छठ पूजा से पहले नहर को पूजा योग्य नहीं बनाया गया तो संबंधित अफसरों पर कड़ी कार्रवाई तय है.

नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को कॉल पर सांसद ने ये कहा

इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को कॉल किया. सांसद ने इधर से फोन रिसीव होते ही कहा कि- "आपके जो अधिकारी हैं, अगर सुधरने का नाम नहीं लेते हैं तो मैं माननीय मुख्यमंत्री से बात करूं... कोई फोन नहीं उठाता है. ये उनकी पुरानी आदत है, तो उसे चेंज करिए."

'गंदगी में छठ पर्व का आयोजन कैसे होगा भाई'

सांसद ने आगे कहा, "ये जितने आपके इंजीनियर हैं फोन नहीं उठाते हैं. यहां के लोग बेचारे परेशान है, गंदगी में छठ पर्व का आयोजन कैसे होगा भाई. इसको जरा नीचे वालों को बोलिए कि मैं परसो 11 बजे बैठूंगा, इनको सबको भेजिए. मैंने नहर विभाग को भी बुलाया है. नहर विभाग कह रहा है कि आपका नगर निगम काम करेगा. नगर निगम कह रहा है कि नहर विभाग काम करेगा. सचान गेस्ट हाउस चौराहा के पास नहर पर आप खुद जाइए और देखिए. इतनी गंदगी देखकर तो हम लोगों की स्थिति खराब हो जाती है. कितनी बीमारियां फैल रही हैं. इतनी भारी गंदगी है, तो यहां पर तो कोई आयोजन हो ही नहीं सकता है."

यह भी पढ़ें...

निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की और भरोसा दिलाया कि नहर की गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा. इस दाैरान भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सन्न कर देगी कानपुर की ये मर्डर स्टोरी... दामाद मोहित सिंह ने ससुर के कत्ल के लिए क्यों की थी 6 लाख की डील

    follow whatsapp