सन्न कर देगी कानपुर की ये मर्डर स्टोरी... दामाद मोहित सिंह ने ससुर के कत्ल के लिए क्यों की थी 6 लाख की डील
कानपुर के जेके कैंसर हॉस्पिटल में हुई ह्त्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दामाद मोहित सिंह ने जेवर विवाद और पारिवारिक दखलअंदाजी के कारण ससुर राजकुमार सिंह की हत्या करवाई थी. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Kanpur Crime News: कानपुर के जेके कैंसर हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले हुए राजकुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. राजकुमार सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उन्हीं के दामाद मोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि मोहित ने अपने ससुर की हत्या के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी थी. पूछताछ में मोहित ने पुलिस को बताया कि ससुर उसके जीवन में दखलंदाजी करते थे. साथ ही मोहित ने दावा किया कि ससुर ने उसकी पत्नी के जेवर अपने पास रख लिए थे. इन्हीं सब बातों की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.
अब जानिए पूरा मामला
बीती 19 तारीख की सुबह जेके कैंसर हॉस्पिटल में राजकुमार सिंह का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. राजकुमार सिंह बगल के टीबी हॉस्पिटल में अपनी पत्नी अनीता सिंह का इलाज करा रहे थे. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध क्लू मिले. सीसीटीवी फुटेज में राजकुमार सिंह को अपने दामाद मोहित सिंह और दो अन्य लोगों के साथ रात के अंधेरे में एक बाइक पर जाते हुए देखा गया. बाइक पर बीच में राजकुमार सिंह बैठे थे. इस बात ने पुलिस को इसलिए चौंकाया क्योंकि मोहित से उनके संबंध अच्छे नहीं थे.
पुलिस ने तुरंत मोहित सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. डीसीपी एसके सिंह के अनुसार, मोहित का अपने ससुर राजकुमार सिंह से विवाद चल रहा था. मोहित ने कबूल किया कि विवाद का मुख्य कारण था कि ससुर ने उसकी पत्नी नम्रता के लाखों रुपये के जेवर अपने पास रख लिए थे. इसके अलावा मोहित का आरोप था कि राजकुमार सिंह लगातार उसकी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें...
कैसे करवाई गई हत्या?
इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मोहित ने दो पेशेवर अपराधियों को 6 लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसने धोखे से राजकुमार को पास के जेके कैंसर हॉस्पिटल में बुलाकर उनकी बेरहमी से हत्या करवा दी. पुलिस के मुताबिक, अपराधियों में से एक हाल ही में इटावा जेल से छूटा था. अब पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन दोनों पेशेवर अपराधियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने सुपारी लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: पटाखों के बीच तड़तड़ाई गोलियां और कानपुर में बीयर फैक्ट्री के सुपरवाइजर गौरव अवस्थी को छलनी कर दिया!